नीतीश और लालू से मांझी ने कर दी है शरद यादव को राज्य सभा भेजने की मांग

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद (Nitish Kumar and Lalu Prasad) से बड़ी मांग कर दी है.उन्होंने दोनों नेताओं से शरद यादव को राज्य सभा भेजे जाने की मांग की है.उन्होंने कहा कि ये दोनों, अथवा इनमें से कोई एक भी चाह ले तो शरद जी को राज्‍यसभा भेजा जा सकता है.उन्होंने कहा कि इसको लेकर वे दोनों नेताओं से प्रार्थना कर रहे हैं. शरद जी के प्रति बिहारवासियों का यह कर्तव्‍य भी है.

पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा है कि वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव को राज्यसभा में भेजा जाना चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से आग्रह किया कि शरद के योगदान को देखते हुए इन्हें बिहार से राज्यसभा भेजने की पहल करें. मांझी ने बुधवार को नई दिल्ली में शरद यादव से मुलाकात के बाद कहा-उम्र भर समाजवाद की अलख जगाने वाले शरद यादव के पास नई दिल्ली में रहने के लिए मकान नहीं है. अभी वे सात तुगलक रोड स्थित आवास में रह रहे हैं, वह दो-तीन महीने बाद खाली हो जाएगा.मांझी ने कहा कि देश और बिहार की राजनीति में शरद यादव का बड़ा योगदान है. राज्यसभा सदस्य बने तो इसी आवास में वे रह पाएंगे.

यह पूछे जाने पर कि क्‍या इसके लिए वे लालू प्रसाद से मुलाकात करेंगे. मांझी ने कहा कि लालू जी से तो इधर मुलाकात नहीं होती, लेकिन नीतीश जी से हो सकता है कि आज शाम ही मिलेंगे. उनसे कुछ मुद्दों पर बातें करनी है. हालांकि, अभी उनसे समय नहीं मिला है. लेकिन आज या कल समय मिल गया तो वे शरद जी के लिए बात जरूर करेंगे. वहीं शरद यादव ने कहा-कि जीतन राम मांझी शुभचिंतक हैं. आज मांझी जी आए तो उनको आवास की समस्‍या बताई. तीन-चार महीने बाद यह खाली होगा. गांव की जमीन बेच दी है. अब कहां रहूंगा यह पता नहीं.

TAGGED:
Share This Article