सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री और खूंटी के सांसद ने जिले के विधायकों और भाजपा कार्यकर्ताओं से कोरोना को लेकर खूंटी जिले की स्थिति की जानकारी ली। मंत्री मुंडा ने वेबनार के माध्यम से बताया कि पूरे जिले में मेडिकल किट का वितरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कि इस समय कोरोना संक्रमण इतना बढ़ रहा है कि सभी को सचेत रहने की आवश्यकता है। सभी लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि गरीब व जनजातीय बहुल क्षेत्र के लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि टीकाकरण कितना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को टीकाकरण को लेकर प्रोत्साहित करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी को दवा की आवश्यकता है। जिन लोगों में कोरोना का कोई लक्षणदिखाई दे, तो तुरंत डाॅक्टर से संपर्क करना चाहिए। मंत्री ने बताया कि मेडिकल का वितरण समिति बनाकर किया जायगा। वेबनार बैठक में तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि आदिवासी बहुत इलाकों में लोगों को यह कहकर दिग्भ्रमित किया जा रहा है कि यह मोदी टीका है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को चाहिए कि टीम बनाकर गांवों में सर्वे करें और लोगों को टीका के बारे में जाकनारी दें कि कोरोना से बचाव का यही एकमात्र रास्ता है।
क्षेत्र की बातों को रखते हुए जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों के लोग टीका नहीं ले रहे हैं। इसमें असामाजिक त्त्वों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है। साथ ही जानकारी के अभाव में वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी नहीं करा पा रहे हैं। उन्होंने मंत्री से मांग की कि की ऑन स्पाॅट रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलनी चाहिए।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विष्णु सोनी ने कहा कि किसानों का धान क्रय के मूल्य का भुगतान राज्य सरकार नहीं कर रही है। इसके कारण किसान न तो बीज खरीद पा रहे हैं और न खाद। संतोष जायसवाल ने तोरपा रेफरल अस्पताल को अपग्रेड करने की मांग केंद्रीय मंत्री से की। प्रखंड सांसद प्रतिनिधि नारायण साहू ने कहा कि लोगों में कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति है। भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर मंत्री अर्जुन मुंडा को धन्यवाद दिया और कहा कि जिले के नागरिक इसके लिए उनका आभारी है।