नीतीश सरकार बिहार आने वाले मजदूरों का तीन महीने का अस्थायी राशन कार्ड बनाए

City Post Live - Desk

नीतीश सरकार बिहार आने वाले मजदूरों का तीन महीने का अस्थायी राशन कार्ड बनाए

सिटी पोस्ट लाइव : राजद नेता शिवानन्द तिवारी ने कहा कि बिहार में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए नीतीश सरकार के सामने यह बड़ी चुनौती है. कोरोना ने हमारे प्रदेश और देश में आपात की परिस्थिति पैदा कर दी है. इस आपात परिस्थिति का मुकाबला सामान्य परिस्थितियों के नियम कायदे से नहीं किया जा सकता है. बिहार में सभी जरूरतमंदों को राशन कार्ड नहीं मिल पाया है. बड़ी संख्या में हमारे यहां के प्रवासी श्रमिक लौट कर वापस आ रहे हैं. उनमें कईयों के पास राशन कार्ड नहीं है. उन सब को राशन कार्ड मिल जाए सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए. ऐसा करना बहुत सुलभ है. क्योंकि वापस आने वाले सभी प्रवासियों को चौदह दिन के लिए क्वार्टाइन किया जा रहा है. वहीं सर्वे कर जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको राशन कार्ड बनाया जा सकता है.

इसके अलावा एक अस्थाई राशन कार्ड देने का प्रावधान किया जाना चाहिए. जो भी मांग करें उसको तीन महीने का अस्थायी राशन कार्ड बना दिया जाए. अस्थाई राशन कार्ड बनाने में विधायकों के अनुशंसा को भी मान्य किया जाना चाहिए. भारतीय खाद्य निगम के पास अन्न का पर्याप्त भंडार है. इस बीच रबी का फसल भी आ चुका है. विभागीय मंत्री रामविलास पासवान जी का भी कहना है कि हमारे पास पर्याप्त अन्न का भंडार है. अतः बिहार सरकार को लोगों को उदारता पूर्वक राशन कार्ड निर्गत करना चाहिए.

Share This Article