महागठबंधन में महाघमासान की आहट-‘मायावती और अखिलेश को स्वार्थी बता दिया गया है’
सिटी पोस्ट लाइवः महागठबंधन में महाघमासान की आहट सुनायी देने लगी है। सीट शेयरिंग में हो रही देरी पर महागठबंधन के अंदरखाने हलचल तेज हो गयी है। बहाना कोई भी हो लेकिन बहुत हद तक संभव है कि महागठबंधन में शामिल दूसरे दलों की ओर आने वाले बयान सीट शेयरिंग पर देरी की वजह से आ रहे हैं। ‘पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ा दी है। पहले हीं जीतन राम मांझी एनडीए को नागनाथ और महागठबंधन को सांपनाथ कह चुके है। अब ‘हम’ के कद्दावर नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह ने बड़ा बयान दे दिया है। यूपी में सपा-बसपा की दोस्ती पर जिस मायावती के पैर तेजस्वी यादव ने छुए और उनका आर्शिवाद लिया और इस दोस्ती पर जिस अखिलेश यादव को तेजस्वी यादव ने बधाई दी महाचंद्र प्रसाद ने उन्हीं मायावती और अखिलेश यादव को स्वार्थी बता दिया है।
महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि यूपी में मायावती और अखिलेश यादव की दोस्ती स्वार्थ की वजह से हुई है। महाचंद्र प्रसाद सिंह ने इंदिरा गांधी और प्रियंका गांधी की जमकर तारीफ भी की है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी देवी का अवतार थीं और इंदिरा गांधी की छवि प्रियंका गांधी में दिखती है। महाचंद्र प्रसाद सिंह ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर भी बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम मांझी के राजनीतिक कद को देखते हुए सम्मान जनक सीटें मिलनी चाहिए उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने की गलती महागठबंधन के नेताओं को नहीं करनी चाहिए और जिस तरह से सीट शेयरिंग में देरी हो रही है उससे महागठबंधन के नेता दूसरे सहयोगी दलों का भी नुकसान कर रहे हैं और अपना भी नुकसान कर रहे हैं।