सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस की तमाम कोशी के वावजूद महागठबंधन में सीटों के तालमेल को लेकर बात नहीं बन पा रही है. RJD कांग्रेस को भी ज्यादा भाव नहीं दे रहा है.कांग्रेस अपनी सीटें बचाने के लिए जदोजहद कर रही है, ऐसे में मझदार में फंस गए हैं उपेन्द्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी.जीतन राम मांझी के JDU में जाने की संभावना प्रबल हो गई है लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा संकट में फंस गए हैं. राम मांझी व रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा बीते दो माह में दो बार दिल्ली का दौरा कर चुके हैं लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया है.
कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल की ओर से मांझी के बात करने के बाद एक सप्ताह की समय- सीमा भी समाप्त हो गयी है.हम के प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैस्यंत्री के अनुसार मांझी अपने पैतृक आवास गया चले गये़ हैं. फिलहाल अभी पार्टी की ओर से कोई फैसला नहीं किया जा सका है़. मांझी को अभी कांग्रेस की ओर से पहल करने का इंतजार है़. रालोसपा के अभिषेक झा ने बताया कि उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली से लौट चुके हैं. फिलहाल कोई नया डेवलपमेंट नहीं हो पाया है़ पार्टी अपने पुराने मुद्दे पर कायम है़. महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर फैसला नहीं हुआ है़.
दूसरी तरफ बिहार विधानसभा आम चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग तैयारी में जुटा है.निर्वाचन आयोग ने सोमवार को बिहार के सभी जिलों के जिलाधिकारियों व आरक्षी अधीक्षकों के साथ रिटर्निंग ऑफिसरों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास सहित सीइओ कार्यालय के वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे. उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ कुमार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से उपचुनाव आयुक्त चंद्रभूषण कुमार और सुदीप जैन ने प्रशिक्षण प्रशिक्षण दिया.प्रशिक्षण के दौरान बिहार के पदाधिकारियों को बताया गया कि कोरोना को देखते हुए नयी इवीएम का इस्तेमाल कैसे करना है. प्रत्याशियों के नामांकन में किन बातों का ध्यान रखा जाना है. मतदाता सूची की तैयारी और बूथों के गठन पर किन बातों का ध्यान रखा जाना है. आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव में खासकर एप को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया गया.