अंगीभूत कॉलेजों की कुंडली खंगाल रहा एमयू ,पा.वि.और बिहार बोर्ड को जल्द सौंपेगा रिपोर्ट

City Post Live
कालेजों

सिटीपोस्टलाईव: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की जरूरत के अनुसार जिलावार संबद्ध कॉलेजों की सूची बनाई जा रही है. ईन कॉलेजों को शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त है या नहीं, विश्वविद्यालय से किसी पाठ्यक्रम संचालन के लिए स्थायी और अस्थायी संबद्धता मिली है या नहीं जांच की जा रही है.मगध विश्वविद्यालय ने अपने संबद्ध कॉलेजों की विस्तृत रिपोर्ट बनाना शुरू कर दिया है. एमयू के रजिस्ट्रार प्रो. शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 200 कॉलेज मगध विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं जिनमे  इंटर और स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. सूची कई उद्देश्यों को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही है जिसके कारण समय ज्यादा लग रहा है.

रजिस्ट्रार ने बताया कि सभी संबद्ध कॉलेजों के प्रारंभ से लेकर अबतक की रिपोर्ट तैयार की जा रही है. संकाय अनुसार एक-एक सीट की जांच की जा रही है. कब किस कॉलेज में किस संकाय में सीट बढ़ाई गई है. संबंधित कॉलेजों में नामांकित बच्चों की स्थिति भी इस रिपोर्ट में दर्ज होगी.कुलपति प्रो. कमर अहसन संबद्ध कॉलेजों की रिपोर्ट का रिव्यू कर चुके हैं.

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने अपने सभी अंगीभूत कॉलेजों में विभिन्न पाठ्यक्रमों की सूची तैयार कर बिहार बोर्ड को भेज दी है. मगध विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों की सूची उपलब्ध नहीं होने के कारण उसे जारी नहीं किया गया है. रजिस्ट्रार शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि पाटलिपुत्र विवि को जल्द ही सूची उपलब्ध करा दी जाएगी. पाटलिपुत्र विवि के हिस्से लगभग 70 संबद्ध कॉलेज आएंगे.

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए मगध विश्वविद्यालय की ओर से नालंदा खुला विश्वविद्यालय को बीएड कॉलेज की सूची शुक्रवार तक भेज दी जाएगी.एमयू से संबद्ध लगभग 90 बीएड कॉलेज हैं जिनमे  से 44 बीएड कॉलेज सत्र 2018-20 से पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से जुड़ जाएंगे.

Share This Article