पैर में डंसने के ऐसे लिपट गया सांप कि डर से चली जाए जान

City Post Live

किसान के पैर में फंसे सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पडी.लोगों की समझ में ही नहीं आ रहा था कि इतना हो-हंगामे के बाद भी सांप पैर में क्यों लिप्त हुआ है.भाग क्यों नहीं रहा. राज अस्पताल में खुला.सांप को छोड़ दिया गया. डॉक्टर के अनुसार यह वाटर स्नैक है जो विषैला नहीं होता है.

सिटी पोस्ट लाईव :सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है.इस तस्वीर में एक सांप एक व्यक्ति के पैर में लिप्त हुआ है.सांप आदमी को काट चूका है.लेकिन कट कर भागने की बजाय पैर में ही लिप्त हुआ है. इसी तरह से पैर में सांप लिपटे  व्यक्ति अस्पताल पहुंचा .डॉक्टर आये ,सांप को देखा फिर उसे जब अलग करने की कोशिश की तो पता चला की उसका दांत किसान के पैर में ऐसे फंसा हुआ है जिसके कारण वह भाग नहीं पा रहा.सांप विषधर नहीं था.डॉक्टर ने उसे पैर से किसी तरह से अलग किया .किसान भी जिन्दा है,सांप भी जिन्दा है.

किसान के पैर में फंसे सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पडी.लोगों की समझ में ही नहीं आ रहा था कि इतना हो-हंगामे के बाद भी सांप पैर में क्यों लिप्त हुआ है.भाग क्यों नहीं रहा. राज अस्पताल में खुला.सांप को छोड़ दिया गया. डॉक्टर के अनुसार यह वाटर स्नैक है जो विषैला नहीं होता है.

मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के हाथियोंधा वार्ड नंबर 12 का किसान  जहां आज सुबह एक किसान अपने खेत में काम कर रहा था. तभी उसके पांव के नीचे एक सांप आ गया.सांप ने उसके पैर में डंस लिया और उसके बाद वह उसके पैर में लिपट गया. किसान ने इस दौरान हिम्मत नहीं हारी और उसी हालत में सांप को लिए बिहारीगंज सदर अस्पताल पहुंच गया.

Share This Article