LJP के पशुपति पारस ने बता दिया है -उनकी पार्टी कौन नेता कहाँ से लडेगा चुनाव
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लोकसभा की छह सीटों के लिए लोजपा ने अपने उम्मीदवारों को घोषणा कर दी है. पार्टी ने संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान को जमुई से एकबार फिर से चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है. रामेश्वर पासवान को समस्तीपुर से उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने सोमवार को इसकी अनौपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि 18 मार्च से पहले एनडीए की सीटों और उम्मीदवारों की हो घोषणा हो जाएगी.
पशुपति पारस ने कहा कि उनकी पार्टी को उनके कोटे की 6 सीटें मिली हैं. पारस ने यह भी साफ़ कर दिया कि उनकी पार्टी को मुंगेर के बदले नवादा सीट मिली है. पारस ने कहा कि एनडीए बिहार की सभी 40 सीटों से उम्मीदवार का ऐलान एक साथ करेगी. पारस ने कहा कि एलजेपी अपने उम्मीदवारों की जल्द घोषणा कर देती लेकिन जेडीयू और बीजेपी के बीच बात अब भी चल रही है.
समस्तीपुर सीट को लेकर पारस ने कहा कि हम समस्तीपुर सीट क्यों बदलेंगे. महज सोशल मीडिया के जरिए गलत अफवाह उड़ाया जा रहा है. समस्तीपुर सीट से रामचंद्र पासवान और जमुई सीट पर चिराग पासवान हीं उम्मीदवार रहेंगे जबकि नवादा सीट से वीणा देवी का चुनाव लड़ना लगभग फाइनल है. शेष तीन सीटों जिसमें वैशाली और हाजीपुर भी शामिल हैं का फैसला पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में होगा.