बीजेपी नहीं पहुंची जेडीयू के इफ्तार में, सहयोगी लोजपा के ‘चिराग’ पहुंच गये सीधा सीएम हाउस
सिटी पोस्ट लाइवः मंत्रिमंडल विवाद को लेकर जेडीयू और बीजेपी के रिश्ते भले हीं असहज नजर आ रहे हों लेकिन जेडीयू के रिश्ते दूसरे सहयोगी लोजपा से सामान्य नजर आ रहे हैं। भले हीं बीजेपी का कोई भी नेता आज जेडीयू के इफ्तार पार्टी में नहीं पहुंचा हो लेकिन लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय दल के नेता चिराग पासवान सीधा सीएम हाउस पहुंचे गये। चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें एनडीए की जीत की बधाई दी साथ हीं जीत का श्रेय नीतीश कुमार को दिया।
बकायदा ट्वीट कर चिराग पासवान ने इस मुलाकात की तस्वीरें साझा की हैं साथ हीं लिखा है कि-‘ आज देर शाम नीतीश कुमार जी से उनके आवास पर मुलाकात हुई। बीते लोकसभा चुनाव मं एनडीए ने शानदार प्रदर्शन किया है।नीतीश कुमार जी का सभी लोक जनशक्ति पार्टी व एनडीए प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने हेतु आभार व्यक्त किया।
आज देर शाम आदरणीय नीतीश कुमार @NitishKumar जी से उनके आवास पर मुलाक़ात हुई।बीते लोकसभा चुनाव में एन॰डी॰ए॰ ने शानदार प्रदर्शन बिहार में किया है।आदरणीय नीतीश कुमार जी का सभी लोक जनशक्ति पार्टी व एन॰डी॰ए॰प्रत्याशीयों के लिए प्रचार करने हेतु आभार व्यक्त किया। pic.twitter.com/u7N28NQnB6
— Chirag Paswan (@ichiragpaswan) June 2, 2019
जाहिर जिस तरीके से बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं उससे ऐसी हर मुलाकात के मायने निकाले जा रहे हैं और चिराग पासवान और सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात के भी मायने तलाशे जा रहे हैं। बहरहाल मंत्रिमंडल विवाद के बाद सिर्फ बिहार की राजनीति नहीं गरमायी है बल्कि बयानों और मुलाकातों का सिलसिला बढ़ गया है और हर बयान और हर मुलाकात पर नये कयास जन्म ले रहे हैं।