रामविलास पासवान दिखाएंगे अपनी ताकत, 14 अप्रैल को गांधी मैदान में करेगें रैली.

City Post Live

रामविलास पासवान दिखाएंगे अपनी ताकत, 14 अप्रैल को गांधी मैदान में करेगें रैली.

सिटी पोस्ट लाइव : आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर LJP ने भी शक्ति प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है. शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की हुई बैठक में एलजेपी के नेता, सांसद पशुपति परस ने कहा कि अप्रैल महीने में उनकी पार्टी पटना के गांधी मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन करेगी. एलजेपी की इस रैली को उसका शक्ति परिक्षण माना जा रहा है.गौरतलब है कि विधान सभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटें लेने के लिए अभी से सभी दल दबाव बनाने की तैयारी में जुट गए हैं.

लोजपा की यह रैली 14 अप्रैल को गांधी मैदान में होगी. दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद पशुपति कुमार पारस ने शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद कहा कि उनकी पार्टी का परफॉरमेंस सबसे बेहतर रहा है. लोक सभा की 6 में से 6 सीटें जीतकर उनकी पार्टी ने ये साबित कर दिया है कि उसकी ताकत कितनी ज्यादा है.उन्होंने विधान सभा चुनाव में भी लोक सभा के फार्मूला पर सीट बटवारे की मांग करते हुए कहा कि अब NDA में किसी दुसरे दल के लिए जगह नहीं है. पारस ने कहा कि NDA में तीन दल हैं और उनका वोट बैंक सरकार बनाने के लिए काफी है इसलिए किसी दुसरे सहयोगी की दरकार नहीं है.

एनडीए गठबंधन की सबसे छोटी पार्टी होने के वावजूद लोक सभा चुनाव में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट होने को आधार बनाकर LJP ने विधान सभा की 43 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. पशुपति परस का मानना है कि उनकी पार्टी का परफॉरमेंस सौ फीसदी रहा है और उसका स्ट्राइक रेट जेडीयू से भी अधिक है लिहाजा उसे कोई इग्नोर नहीं कर सकता.दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि उन्हें विधानसभा चुनाव में कम से कम 43 सीटें जरूर मिलनी चाहिए. क्योंकि 2015 के विस चुनाव में लोजपा 43 सीटों पर लड़ी थी.

Share This Article