सिटी पोस्ट लाइव : लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान जेडीयू पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.सिटी पोस्ट लाइव के सपादक श्रीकांत प्रत्यूष के साथ एक खास बातचीत में JDU नेता बिहार सरकार के बिजली मंत्री विजेंद्र यादव के द्वारा कर्पूरी ठाकुर को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर एलजेपी ने बड़ा हमला जेडीयू पर बोला है. जेडीयू के नेता विजेंद्र यादव की बर्खास्तगी की मांग कर दी है. नीतीश सरकार के मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव ने सोमवार को चिराग पासवान को लेकर जो बयान दिया था उसी दौरान उन्होंने कर्पूरी ठाकुर का नाम लिया था और अब एलजेपी ने मुद्दा उसी बयान को बड़ा बना मुद्दा बना दिया है.
दरअसल मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने श्रीकांत प्रत्यूष द्वारा चिराग पासवान को लेकर पूछे गए सवाल के जबाब यह कहा था कि बड़े नेताओं के बेटे जरूरी नहीं कि अपने पिता की तरह बड़े बन जाए. उन्होंने उदहारण के तौर जननायक कर्पूरी ठाकुर के बेटे का नाम लिया था. स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर जेडीयू के ही राज्यसभा सांसद हैं. अब एलजेपी ने इसी मामले को पकड़ लिया है. एलजेपी का कहना है कि जेडीयू ने कर्पूरी ठाकुर के बेटे का अपमान किया है.उन्हें योग्य करार दे दिया है.
लोक जनशक्ति पार्टी ने कहा है कि मंत्री बिजेंद्र यादव कर्पूरी ठाकुर जी के बेटे रामनाथ ठाकुर का अपमान कर रहे हैं. विजेंद्र यादव ने रामनाथ ठाकुर के संघर्ष को नाकाफी बताया है. स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर और उनके बेटे का अपमान करने वाले विजेंद्र यादव को एक मिनट भी मंत्री पद पर बने रहने का हक नहीं है.जाहिर है एलजेपी जेडीयू पर हमले का कोई मौका नहीं गवां रहा है.