‘सुनो रे भाजपाई, तुम्हारी गीदड़ भभकियों से नहीं डरता, मां का दूध पिया है तो मैदान में फरिया लो’
सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा का चुनाव चल रहा है राजनीति की भीषण लड़ाई भी इस चुनाव में चल रही है। नेताओं और राजनीतिक दलों के लिए अपने राज नीतिक दुश्मनों से फरिया लेने का मौका है इसलिए राजद नेता तेजस्वी यादव बीजेपी को फरिया लेने के लिए ललकार रहे हैं। तेजस्वी यादव अक्सर ट्विटर के जरिए अपने राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधते हैं, उनका हमला बिहार के सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर ज्यादा होता है। चुनावी कार्यक्रमों में व्यवस्त होने के बावजूद तेजस्वी यादव का ट्विटर हमला जारी है।
अपने चुनावी सभाओं में वे अपने राजनीतिक दुश्मनों पर हमला कर रहे हैं और जब सभाओं से फुर्सत मिल रही है तो वे ट्विटर पर लौटते हैं और इस मंच से भी हमला करते हैं। तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है-‘ ऐ सुनो रे भाजपाई, तुम्हारी गीदड़ भभकी से नहीं डरता। दिल्ली से लेकर पटना तक इनके 10 बड़े नेता प्रतिदिन मुझे भला-बुरा कहते रहते हैं लेकिन मैं डरने वालों में न हीं हूं। शेर का बेटा हूं। तुम्हारी जांच एजेन्सियों से नहीं डरता। मां का दूध पिया है तो आओ, मैदान में फरिया लो’।