सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में जब से बजट सत्र की शुरुआत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पूरे फॉर्म में हैं. वे किसी भी मुद्दे पर नीतीश कुमार और उनके मंत्रियों पर हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. वहीं अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. जिसके दौरान उन्होंने मंत्री रामसूरत राय पर बड़ा खुलासा किया है.
दरअसल, उन्होंने अपने बयान में कहा कि रामसूरत राय के स्कूल में शराब की बरामदगी हुई थी, उनके भाई शराब के कारोबार में संलिप्त है. मंत्री जी का संरक्षण प्राप्त है. वहीं तेजस्वी यादव ने इसके बाद नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, बिहार में सबसे बड़ा शराब माफिया कोई है तो वो नीतीश कुमार है.
तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश कैबिनेट के कई ऐसे मंत्री हैं जो शराब का धंधा करते हैं और कई शराब माफिया हैं जिनको मंत्री और बड़े अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है. तेजस्वी यादव ने पूर्व डीजीपी का जिक्र करते हुए कहा कि, पूर्व डीजीपी ने यह कहा था कि खाने में शराब की बिक्री होती है और नीतीश कुमार का भी बिहार के सबसे बड़े शराब माफिया के साथ फोटो देखने को मिला था. इस तरह शराब को लेकर तेजस्वी यादव ने करारा प्रहार किया है.