लोहिया की पुण्यतिथि पर एक मंच पर नजर आए महागठबंधन के नेता, तेजस्वी, मांझी, सब रहे मौजूद
सिटी पोस्ट लाइवः उपचुनाव में सीटों की खींचतान में उलझकर जो महागठबंधन बिखर चुका था उसे अब समेटने की कोशिश शुरू हो गयी है। महागठबंधन का बिखराव रोकने के लिए तमाम तरह की कोशिशें की जा रही हैं। आज डाॅ राम मनोहर लोहिया की 52वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज महागठबंधन के तमाम नेता एक साथ एक मंच पर नजर आए। बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, शरद यादव, मुकेश साहनी समेत वामपंथी नेता भी मौजूद हैं। पूरे बिहार से महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं के लाया गया है।
वहीं कार्यक्रम के दौरान महागठबंधन के नेताओं द्वारा बीजेपी-जेडीयू गठबंधन पर सीधा हमला बोला गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रालोसपा प्रमुख व पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में अब सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। प्रतिदिन प्रदेश के किसी न किसी जिले से हत्या, लूट और बलात्कार की घटना सामने आ रही है।
प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुका है। वहीं सितंबर माह में तीन दिनो की बारिश के बाद राजधानी पटना में पैदा हुए बाढ़ जैसे हालात को लेकर भी कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि महज तीन दिन के बारिश में पूरी राजधानी डूब गई। अबतक राजधानीवासी जमजमाव की सस्या से परेशान है लेकिन प्रदेश की निक्कमी सरकार और उनके अधिकारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा है।