सिटी पोस्ट लाइव : शराबबंदी वाले बिहार में एकबार फिर जहरीली शराब के सेवन से 11 लोगों की मौत हो गई है. नालंदा में संदिग्ध परिस्थिति में 11 लोगों की मौत हो जाने को लेकर हडकंप मचा हुआ है. परिजनों का दावा है कि शराब पीने के बाद सभी लोगों की तबीयत खराब हुई और सभी मारे गए. वहीं इस मौत के बाद बिहार की राजनीति फिर से गर्म हो गई है. ग्यारह लोगों की मौत पर तमाम विपक्षी पार्टियां उन पर हमलावर हैं. यहां तक की जनता दल युनाइटेड की सहयोगी बीजेपी ने भी उस पर सवाल खड़े किए हैं.
वहीं अब इस मुद्दे पर लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. रविवार को दिल्ली से पटना पहुंचे चिराग पासवान ने कहा कि नालंदा सीएम नीतीश का गृह जिला है, और वहां पर जहरीली शराब से मौत होती है. यह नीतीश सरकार के शराबबंदी की विफलता है. सरकार जब तक इसे समझेगी नहीं, तब तक इसको आप खत्म नहीं कर सकते.
नीतीश सरकार को पीड़ितों के घर जाना चाहिए और उनसे मुलाकात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जहरीली शराब जिलों में ही नहीं, अब प्रखंड और पंचायतों में बन रही है. नीतीश सरकार इस पर अधिकारी स्तर पर कड़ी कार्रवाई करे ताकि जहरीली शराब का कारोबार बंद हो सके. इस काले कारोबार में शामिल जो बड़े लोग हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. नीतीश कुमार को सोचने की जरूरत है कि शराबबंदी कानून में किस तरह की खामी है.
बता दें जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी और पहाड़ तल्ली मोहल्ला के भागो मिस्त्री (55), मन्ना मिस्त्री (55), सुनिल कुमार (24), धर्मेंद्र उर्फ नागेश्वर (50), अर्जुन पंडित (51), कालीचरण (50), राजेश कुमार (42), रामपाल शर्मा और मानपुर थाना क्षेत्र के प्रभु विगहा गांव के रामरूप चौहान (45) व शिवजी चौहान (45) की मौत हुई है. मौत की सूचना मिलने के बाद सदर DSP डॉ शिब्ली नोमानी ने मौके पर पहुंच कर परिजनों से मिलकर परिजन से जानकारी ली. अभी तक जहरीली शराब पीने से मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
Comments are closed.