सिटीपोस्टलाईव: चारा घोटाले मामले में लालू यादव को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है| कुछ दिनों पहले ही लालू यादव को एम्स से रिम्स में शिफ्ट किया गया था जिसके बाद बिहार की राजनीति गरमा गई थी| चारा घोटाले मामले में लालू की प्रोविजनल बेल पर शुक्रवार को सुनवाई होने वाली थी लेकिन अधिवक्ता की पिटाई के विरोध में हाई कोर्ट के सभी अधिवक्ता शुक्रवार को न्यायिक कार्य से दूर रहे जिसके कारण सुनवाई नहीं हो सकी| अब इस मामले पर 11 मई को सुनवाई होगी| गौरतलब है की लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी 12 मई को होने वाली है जिसके लिए लालू ने बेल की याचिका दायर की थी| ऐसे में आज आज की सुनवाई बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही थी| चारा घोटाला मामले में लालू यादव को दो अलग-अलग धाराओं में सात-सात साल की सजा सुनाई गई है। 23 दिसम्बर को सजा का ऐलान होने के बाद से वे रांची की होटवार जेल में बंद थे। जिसके बाद तबीयत खराब होने पर उन्हें रांची के रिम्स में भर्ती करवाया गया था और बाद में एम्स में शिफ्ट किया गया था| लालू यादव के वकील चितरंजन सिन्हा ने बताया कि लालू प्रसाद यादव के ओर से इलाज के लिए प्रोविजनल बेल की मांग करते हुए याचिका दाखिल की गई थी,जिस पर सुनवाई के लिए हाई कोर्ट ने चार मई की तिथि निर्धारित की थी लेकिन इस मामले में अब अगली सुनवाई 11 मई को होगी|