सिटी पोस्ट लाइव :हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहनेवाले RJD सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एकबार फिर से एक नई कंपनी बनाई है. पहले से वो एलआर अगरबत्ती बनवा रहे हैं.अब उन्होंने शुक्रवार को एक नई कंपनी के बारे में ट्वीट कर लोगों को अपनी नई कंपनी एलआर राइस एंड मल्टीग्रेन्स प्राइवेट लिमिटेड के बारे में जानकारी दी है.तेज प्रताप यादव ने लिखा है- ‘अपना उपजाओ, अपना खाओ, अपना कमाओ, जय बिहार. दिवाली के पहले चावल, आटा, सत्तू, मैदा और बेसन, पांच प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे. दीपावली के बाद ग्रॉसरी के अन्य प्रोडक्ट भी लांच किए जाएंगे. इसका शोरूम अनीसाबाद के तेजप्रताप नगर में बनाया गया है.
तेज प्रताप यादव ने अपनी नई कंपनी के बारे में ट्वीट करते हुए फोन नंबर भी दिया है. दावा किया जा रहा है कि प्रोडक्ट की शुद्धता पर सबसे ज्यादा जोर है. कोई साबित कर दे कि मिलावट है, तो उसे इनाम देने की व्यवस्था भी की जा रही है.तेज प्रताप उपचुनाव को लेकर जितने एक्टिव पहले दिख रहे थे, प्रचार और वोटिंग के दिन उतने ही शिथिल दिखे. लालू प्रसाद उन्हें न तारापुर ले गए और न कुशेश्वर स्थान. इस पर भी तेज प्रताप का गुस्सा दिखा था। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर आरोप लगाया था. लालू प्रसाद के समझाने-बुझाने के बाद तेज अब शांत दिख रहे हैं.अब राजनीति में शांत और कारोबार को लेकर ज्यादा एक्टिव दिखाई दे रहे हैं.