चारा घोटाला मामले में आज लालू की कोर्ट में अहम् सुनवाई, दर्ज होगा बयान
सिटी पोस्ट लाइव : बहुचर्चित चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की आज सीबीआई कोर्ट में पेशी होगी. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में उनका बयान दर्ज किया जाएगा. डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में लालू यादव आरोपी हैं. इस मामले में सीबीआई कोर्ट में आरोपियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. अब तक 108 आरोपियों के बयान दर्ज हो चुके हैं. लालू प्रसाद के बयान दर्ज कराने को लेकर सीबीआई कोर्ट ने रांची के बिरसा मुंडा जेल प्रशासन को प्रोडक्शन वारंट जारी किया था.
बताया जा रहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को गुरुवार को 24 साल बाद करीब 22 सवालों के जवाब अदालत को देने होंगे. ये सवाल डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी एवं मुख्यमंत्री काल में किए गए भ्रष्टाचार से जुड़े होंगे. गौरतलब है कि सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत ने मंगलवार 14 जनवरी को सुनवाई करते हुए इस मामले में लालू प्रसाद के बयान की तारीख 16 जनवरी निर्धारित की. तारीख निर्धारित होने के बाद अदालत ने बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा होटवार के जेल अधीक्षक को लालू प्रसाद को भेजने का निर्देश दिया.
लालू प्रसाद को कोर्ट में पेश कराने को लेकर जेल प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री के अधिवक्ता ने रविवार को उनके खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सशरीर उपस्थिति से छूट देने की कोर्ट से मांग की थी और रिम्स से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बयान दर्ज कराने का आग्रह किया था. हालांकि, कोर्ट ने उनकी इस मांग को ठुकरा दिया. बता दें कि चारा घोटाला के चार मामलों में रांची के बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे लालू यादव फिलहाल रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं.