City Post Live
NEWS 24x7

लालू यादव की तबियत फिर बिगड़ी, किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर के डॉक्टरों से संपर्क

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : लालू यादव की तबियत एकबार फिर बिगड़ गई है. बताया जा रहा है कि उनकी किडनी में खराबी और बढ़ गई है और किडनी ट्रांसप्लांट करवाने की तैयारी की जा रही है. जानकारी अनुसार सिंगापुर के डाक्टरों के संपर्क किया गया है. बता दें कि लालू यादव की तबीयत पिछले काफी वर्षों से खराब चल रही है. वे किडनी के रोग से ग्रसित हैं. हाल में ही बिहार दौरे पर आने से पहले लालू यादव ने राजद के कार्यकताओं के सम्मेलन में बताया था कि उनके डाक्टरों ने दिन भर में सिर्फ एक ग्लास पानी पीने की सलाह दी है. इसको लेकर उन्हें काफी परेशानी भी होती है.

उससे पहले जब वे रांची के रिम्स में भर्ती थे तो उस दौरान भी लालू यादव की किडनी में सुजन की शिकायत हुई थी. जिसके बाद डॉक्टरों ने बताया था कि उनकी किडनी फंग्सनिंग 75 प्रतिशत तक काम नहीं कर रही. इसके बाद उनके परिवार वालों की चिंता बढ़ गई. हालांकि डॉक्टरों की देखरेख में वे अबतक किसी तरह से चल रहे थे. लेकिन पटना आने के बाद उनकी सेहत ख़राब हो गई, जिसके वे बीते 3 नवंबर को दिल्ली चले गए थे. गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, किडनी की बीमारी, किडनी में स्टोन, तनाव, थैलीसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, ब्रेन से संबंधित बीमारी, कमजोर इम्यूनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आंख में तकलीफ, POST AVR 2014 (ह्रदय से संबंधित बीमारी) जैसी समस्याओं से ग्रसित हैं.

उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों के अनुसार, इन सभी बीमारियों में लालू यादव सबसे ज्यादा किडनी की बीमारी से परेशान हैं.लालू प्रसाद यादव की देखरेख करते रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद ने करीब एक साल पहले बताया था कि उनकी किडनी लेवल फोर्थ, यानी उनकी किडनी लास्ट स्टेज में है. किडनी सिर्फ 25% ही काम कर रही है और उनको कभी भी इमरजेंसी हो सकती है. उन्हें कभी भी डायलिसिस के लिए भी कहा जा सकता है. रिपोर्ट के आधार पर लालू यादव को नेफ्रोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट और एंडोक्राइनोलॉजिस्ट की हर वक्त जरूरत रहती है. हालांकि डायबिटीज, ब्लड प्रेशर व हार्ट की समस्या कंट्रोल में है. जमानत मिलने के बाद से वे लगातार दिल्ली एम्स के डॉक्टरों की देख रेख में अपना इलाज करवा रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.