सिटी पोस्ट लाइव : आखिरकार लालू यादव को पेरोल मिल ही गया. इसबार ये कन्फर्म न्यूज़ है. लालू यादव अपने बेटे की शादी में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. भोला यादव के अनुसार लालू यादव रिम्स से जेल पहुँच गए हैं. वहां पर पेरोल पर उन्हें छोड़ने की कारवाई लगभग पूरी हो चुकी है. थोड़ी देर में लालू जी जेल से सीधे रांची एअरपोर्ट पहुंचेगें. साढ़े पांच बजे की इंडिगो की फ्लाइट से पटना के लिए उड़ान भरेगें. यानी लालू यादव अपने घर पटना शाम 6 बजे तक पहुँच जायेगें.
गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से लालू यादव को पेरोल पर छोड़ने की खबर सुर्खियाँ बनी हुई है लेकिन सच्चाई ये है कि उनका पेरोल आज मंजूर हुआ है. लालू यादव ने पांच दिनों की छुट्टी मांगी थी लेकिन उन्हें केवल तीन दिन की ही छुट्टी मिली है. लालू यादव पेरोल पर जबतक पटना में रहेगें, उनके ऊपर निगरानी की व्यवस्थ रहेगी. कई पुलिस अधिकारी उनकी गतिविधियों पर नजर रखेगें. सूत्रों के अनुसार अगर लालू यादव इस दौरान राजनीतिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए तो आगे से उन्हें पेरोल मिलने में बहुत परेशानी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- रामचंद्र पूर्वे ने एमपी-एमएलए कोर्ट में किया सरेंडर, मिली जमानत