एम्स से रिम्स शिफ्ट हुए लालू यादव

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाइव: लालू प्रसाद यादव मंगलवार को एम्स से कड़ी सुरक्षा के बीच रिम्स लाया गया|लालू को रिम्स के सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में भर्ती कराया गया है| रांची स्‍टेशन पर कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने रिम्स को भी छावनी में तब्दील कर दिया है|लालू को अस्पताल ले जाने जाने के दौरान डॉक्टरों की एक टीम एंबुलेंस में मौजूद थी। लालू का चेकअप करने के बाद रिम्स के डॉक्टर लाल मांझी ने कहा कि “लालू प्रसाद ठीक हैं, उनकी जो भी बीमारी है वह सिर्फ उम्र का तकाजा है। अकसर बड़ी उम्र में इस तरह की परेशानियां होती हैं।” दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस से रवाना होने से पहले लालू ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर उन्हें एम्स से रांची के लिए रेफर किया जा रहा है। विधि- व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने रांची रेलवे स्टेशन और रिम्स में दो-दो मजिस्ट्रेट तैनात किया थे| स्टेशन पर मजिस्ट्रेट के रूप में कांके के अंचलाधिकारी प्रभात भूषण सिंह और खलारी के सीओ सच्चिदानंद प्रसाद को प्रतिनियुक्त किया गया था जबकि रिम्स में नगड़ी के सीओ दिवाकर द्विवेदी और ओरमांझी के सीओ राजेश कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया था| फ़िलहाल रिम्स प्रशासन ने 3 दिनों तक किसी को भी लालू से मिलने की अनुमति नहीं दी है|

Share This Article