सिटी पोस्ट लाइव : बड़े बेटे तेजप्रताप की शादी संपन्न हो गई है. जिसके बाद अब लालू यादव एकबार फिर से रांची के होटवार जेल पहुँच गए हैं. लालू यादव सोमवार को पटना से इंडिगो फ्लाइट से रांची के लिए रवाना हुए और लगभग चार बजे के बाद रांची पहुंचे. उन्हें रांची के होटवार जेल में खुद को सरेंडर करना है. बता दें बेल की कानूनी प्रक्रिया पूरी करनी है जिसके कारण उन्हें सोमवार की रात होटवार जेल में ही बितानी पड़ेगी. गौरतलब है कि बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में शिरकत करने पटना आए लालू के तीन दिनों की पैरोल अवधि रविवार को पूरी हो गई है.उन्हें सोमवार शाम चार बजे तक रांची की होटवार जेल में हाजिरी देनी थी.
पैरोल पर तीन दिनों की रिहाई के एक दिन बाद रांची हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद को मेडिकल आधार पर छह हफ्ते की जमानत दी है.नियमों के मुताबिक लालू को सशरीर उपस्थित होकर ही जमानत की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. जमानत की तिथि उस दिन से गिनी जाएगी, जिस दिन वह जेल से बाहर आएंगे
लालू के वकीलों के मुताबिक छह हफ्ते की जमानत से संबंधित झारखंड हाईकोर्ट का आदेश सीबीआइ अदालत में जाएगा, जहां लालू को चारा घोटाले की अलग-अलग धाराओं में सजा सुनाई गई है. आदेश के आधार पर सीबीआई कोर्ट लालू का रिलीज आर्डर तैयार करेगा. सीबीआइ कोर्ट के आदेश की कॉपी प्राप्त होने के बाद ही जेल प्रशासन द्वारा लालू को जमानत पर रिहा किया जाएगा.