लालू यादव ने राजनीति में बढ़ाई अपनी सक्रियता, शरद यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो लालू यादव इन दिनों काफी एक्टिव मोड में आ गए हैं. वे राजनीति में अपनी सक्रियता को बढ़ाने में जुटे हुए हैं. कल ही उन्होंने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. वहीं, आज वे पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव से मुलाकात की है. राजद सुप्रीमो लालू यादव खुद शरद यादव से मिलने उनके आवास 7 तुगलक रोड पहुंचे. इस दौरान उनके साथ साथ उनकी बेटी मीसा भारती और प्रेमचंद्र गुप्ता भी थे. वहीं, अब इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

वे लगातार राजनीति से जुड़े बड़े नेताओं से मिल रहे हैं. वहीं, उनके मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. बता दें कि, लालू यादव को जब से बेल मिली है तब से वे दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के आवस पर रह रहे हैं. उनकी तबियत को लेकर वे लगातार डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. वहीं, अब लालू यादव दिल्ली में ही नेताओं से मुलाकात कर राजनीति में एक बार फिर से सक्रिय हो रहे हैं.

बता दें कि, कल मुलायम सिंह से मुलाकात करने के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव के ट्विटर के जरिये कुछ तस्वीरें शेयर की थी और साथ ही लिखा था कि, “देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। खेत-खलिहान, ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों,गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएँ और लड़ाई है। आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है।” वहीं, इस मुलाकात के बाद आज भी शरद यादव के साथ मुलाकात के भी सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

Share This Article