लालू यादव ने दे दिया है तेजप्रताप यादव को महुआ से ही चुनाव लड़ने का आदेश.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाक़ात कर पटना लौट गए हैं.तेजप्रताप यादव अपने लिए हसनपुर सीट और अपने चार साथियों के लिए शिवहर,जहानाबाद,काराकाट,नालंदा की चार सीट मांगने लालू यादव के पास गए थे.सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ लॉकडाउन के बीच रांची पहुँच कर उन्होंने खलबली मचा दी थी.तेजप्रताप यादव महुआ की जगह अपने लिए समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट चाहते हैं.वहां उन्होंने प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया है.लेकिन सूत्रों के अनुसार लालू यादव ने उन्हें महुआ से ही चुनाव लड़ने का आदेश दे दिया है.

गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव महुआ सीट से इसलिए चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं क्योंकि उन्हें डर है कि उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय मैदान में उतर सकती हैं.गौरतलब है कि शादी के तुरत बाद दोनों के बीच रिश्ते खराब हो गए थे.मामला अदालत तक पहुँच चूका है.कोर्ट में तलाक के मामले पर सुनवाई चल रही है.ऐसे में चर्चा है कि अगर वो महुआ से चुनाव लड़ेगें तो JDU के टिकेट पर ऐश्वर्या राय मैदान में उतर सकती हैं.गौरतलब है कि ऐश्वर्या के पिता चन्द्रिका राय पहले ही JDU में जा चुके हैं.

चन्द्रिका राय तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव दोनों को महुआ और राघोपुर से चुनाव लड़ने की चुनौती दे चुके हैं.अपनी सीट बचाने के लिए ही तेजस्वी यादव रामा सिंह को पार्टी में शामिल कराना चाहते हैं.लेकिन रामा सिंह की इंट्री का विरोध रघुवंश प्रसाद सिंह कर रहे हैं.सूत्रों के अनुसार रघुवंश प्रसाद्रामा सिंह के RJD में शामिल होते ही RJD छोड़ देगें.इसी वजह से रामा सिंह की 29 अगस्त को पार्टी में होनेवाली इंट्री एकबार फिर टल गई है.

Share This Article