लालू यादव से मिले पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, कहा-मानवीय आधार पर मिले लालू यादव को पैरोल
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने शनिवार को रांची के रिम्स में चारा घोटाले मामले के सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नरेंद्र सिंह ने कहा कि लालू यादव की सेहत बहुत ख़राब है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली या मुंबई ले जाने की जरुरत है. साथ ही उन्होंने कोर्ट से मानवीय आधार पर बेल देने की अपील की.
दरअसल आज शनिवार है तो लालू यादव से मिलने का दिन भी है. ऐसे में लालू यादव का हाल चाल और उनकी सेहत की जानकारी लेने बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह भी पहुंचे थे. बाहर निकालने के बाद नरेंद्र सिंह ने लालू की सेहत पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि उनकी सेहत यहां (रिम्स) तो ठीक नहीं हो सकती. उनकी उम्र भी हो चली है. पूरे दिन कड़ी निगरानी और चारदीवारी में बंद कर इलाज नहीं हो सकता. अगर ऐसे ही इलाज करना है तो उन्हें मानवीय आधार पर पैरोल दे देनी चाहिए. ताकि वे अपनों के बीच रहकर जल्दी स्वस्थ्य हो सके.
नरेंद्र सिंह ने कहा कि लालू यादव बहुत बड़े जन नेता है. कोर्ट को ये समझाना चाहिए कि वे कहीं नहीं भाग सकते. झारखंड सरकार को भी राजनीतिक द्वेष त्यागना चाहिए. यदि सही में उनका ईलाज करवाना है तो मुंबई के बड़े अस्पताल या दिल्ली के एम्स में लेकर जाना चाहिए. वहां वो सारी सुविधाएं उपलब्ध है, जिससे लालू यादव के इलाज में मदद मिल सके.