रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर लालू यादव और तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि, कही यह बात

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: राजद के कद्दावर नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की आज पुण्यतिथि है. वहीं, इस मौके पर उनके बहुत ही करीबी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. रघुवंश प्रसाद सिंह बिहार की राजनीति के कद्दावर नेता माने जाते थे. वे शुरू से ही समाजवादी आंदोलन से जुड़े रहे और सादगी और सिद्धांत उनकी सबसे बड़ी पहचान रही. साथ ही उन्होंने देश के ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में कई बड़े काम किये थे.

वहीं, आज उनकी पहली पुण्यतिथि पर लालू यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट कर लिखा कि, “संघर्षों के साथी हमारे प्रिय ब्रह्म बाबा रघुवंश बाबू को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर नमन और विनम्र श्रद्धांजलि”. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर के जरिये लिखा कि, “अभिभावक, पार्टी के संस्थापक सदस्य, समता, स्वतंत्रता और सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित, गाँव, गरीब और किसान की नब्ज समझने वाले वरिष्ठ समाजवादी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री ‘स्व० रघुवंश प्रसाद सिंह जी’ की उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन और भावभीनी श्रद्धांजलि”.

बता दें कि, एक तरफ जहां लालू यादव और तेजस्वी यादव के द्वारा ट्विटर के जरिये श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तो वहीं, आज राजद कार्यालय में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के द्वारा श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन भी किया गया है. इस दौरान राजद के कई नेता व कार्यकर्ता जुटेंगे और रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके साथ ही कई अलग-अलग जगहों पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Share This Article