सिटी पोस्ट लाइव : चारा घोटाले के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता और रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञन चिकित्सा संस्थान (रिम्स) में इलाजरत राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद से जुड़े मामले में आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। यह मामला जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। दरअसल पिछले सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सरकार को कैदियों से मिलने और उनकी सुरक्षा के लिए बनाए गए एसओपी को अदालत में दाखिल करने का निर्देश दिया था।
इसके साथ ही अदालत ने पूछा था कि लालू प्रसाद यादव को किसके आदेश पर रिम्स के निदेशक बंगले में शिफ्ट किया गया और वहां से फिर पेइंग वार्ड में। उच्च अदालत यह भी जानना चाह रही है कि लालू प्रसाद यादव को मिलने वाले सेवादार की नियुक्ति की प्रक्रिया क्या है। इसके अलावा अगर उनसे बिना इजाजत के कोई मिलता है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा। अदालत के आदेश के बाद जेल आईजी और जेल अधीक्षक सहित रिम्स प्रबंधन की ओर से लालू को लेकर रिपोर्ट अदालत में दाखिल की गई।
बता दें इससे पहले लालू प्रसाद यादव पर जमानत की सुनवाई 6 सप्ताह के लिए टाल दी गई थी. जबकि रिम्स के निदेशक बंगले में शिफ्ट करने को लेकर बवाल अब भी जारी है. गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव बेहद बीमार हैं. उनकी किडनी फंक्शनिंग तीसरे से चौथे स्टेज पर चिंताजनक स्थिति में पहुंच गयी है. लालू प्रसाद के गिरते स्वास्थ्य को लेकर विशेषज्ञ चिकित्सकों से भी सलाह ली जा रही है, किडनी विशेषज्ञ से भी सलाह मशविरा किया जा रहा है। यदि उनका किडनी काम करना बंद करता है, डायलिसिस के विकल्प को भी तैयार रखने की जरुरत है।