सिटीपोस्टलाईव:बेटे तेजप्रताप की शादी के दुसरे दिन वापस होटवार रांची जेल गए लालू यादव आज बुधवार को पटना वापस लौट जायेगें .बुधवार को लालू प्रसाद हाईकोर्ट से मिली जमानत की औपचारिकताओं को पूरा कर अपने इलाज के लिए छह सप्ताह के लिए बाहर आ जाएंगे.भोला यादव के अनुसार ईलाज के लिए लालू जी अब मुंबई जायेगें.
मंगलवार को लालू का बेल बांड नहीं भरा जा सका और उनके बेलर लौट गए. कारण ये बताया गया कि अंतरिम जमानत संबंधी हाईकोर्ट का आदेश कोर्ट नहीं पहुंच सका था. अब जमानत की प्रक्रिया बुधवार को पूरी होगी.भोला यादव ने बताया कि
लालू प्रसाद को इलाज के लिए सबसे पहले मुंबई ले जाया जाएगा, जहां उनके दिल का इलाज कराया जाएगा. तकरीबन तीन साल पहले मुंबई के एशियन हार्ट अस्पताल में लालू प्रसाद के दिल का ऑपरेशन हो चुका है. तब उन्हें लंबे समय तक अस्पताल में रहना पड़ा था और पूरी तरह स्वस्थ होकर वे बाहर निकले थे.बाहर रहने के दौरान लालू किसी राजनीतिक रैली को संबोधित नहीं कर पायेगें और ना ही मिडिया से बातचीत की उन्हें इजाजत होगी.
लालू प्रसाद यादव के करीबी विधायक एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने झारखंड सरकार पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि लालू यादव को लेकर रघुवर दास सरकार की मंशा ठीक नहीं है.उन्होंने आरोप लगाया कि उसके इशारे पर ही लालू को जमानत मिलने के बाद भी दोबारा होटवार जेल में रखा गया है. भोला यादव ने कहा कि रिम्स की गाइडलाइन के अनुसार राजद प्रमुख को चिकित्सकीय लाभ नहीं मिल रहा है. रिम्स ने दो विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रखने का निर्देश दिया है, जबकि होटवार जेल में अनुभवी कंपाउंडर भी नहीं हैं, जो सही तरीके से इंसुलिन का इंजेक्शन दे सकें. भोला ने कहा कि रिम्स प्रशासन ने पेरोल पर छूटने के बाद दो वरिष्ठ डॉक्टरों को लालू प्रसाद की देखभाल के लिए पटना भी भेजा था, किंतु रांची आते ही दोनों को हटा दिया गया.