सिटीपोस्टलाईव:एकबार फिर से अचानक लालू यादव की अचानक लालू की तबियत बिगड़ी है.लालू यादव का आज चानक सुगर लेवल बढ़ गया है.उन्हें चक्कर आने और घबराहट की शिकायत के बाद पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान केंद्र में भर्ती करा दिया गया है.डॉक्टर लालू यादव को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उनके ईलाज में जुट गए हैं.लालू यादव का ईलाज कर रहे एक डॉक्टर के अनुसार सुगर लेवल ज्यादा बढ़ जाने से यह परेशानी हुई है.दावा दे दिया गया है और प्रॉपर ईलाज शुरू हो गया है.
लालू यादव अनियंत्रित डायबिटीज़ से पीड़ित हैं. साथ ही वे क्रेटनीन, प्रोस्टेट, किडनी में पथरी, यूरिक एसिड, हाइपर यूरिसीमिया, पेरेनियल इंफेक्शन जैसी बीमारियों का भी सामना कर रहे हैं. लालू हृदय रोग से भी पीड़ित रहे हैं और कुछ अरसे पहले उनका वॉल्व भी बदला गया है.पिछले 17 मार्च को जब जेल से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तो सीने में भारीपन की शिकायत के साथ वो एक फोड़े से भी परेशान थे.लालू की किडनी भी खराब है.अचानक लालू की तबियत बिगड़ी है और वो हॉस्पिटल पहुँच गए हैं.
यह भी पढ़े :लालू को देखने के लिए बेकाबू हुए समर्थक