बीमारी के बावजूद लालू ठोक रहे ताल, कहा- मुझे फांसी हो जाए तो भी डरने वाला नहीं

City Post Live

बीमारी के बावजूद लालू ठोक रहे ताल, कहा- मुझे फांसी हो जाए तो भी डरने वाला नहीं

सिटी पोस्ट लाइव : खबर आ रही है कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की लगातार खराब होती सेहत को देखते हुए उन्हें दिल्ली एम्स में भेंजने की तैयारी चल रही है. लेकिन गंभीर बीमारी से जूझ रहे लालू यादव का हौसला अब भी पस्त नहीं हुआ है. वे फिलहाल रांची के रिम्स में एडमिट हैं. उनकी अपने विरोधियों के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं. लालू यादव के ट्विटर एकाउंट पर बुधवार को नया पोस्ट आया है. उस पोस्ट में उन्होंने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है.उन्होंने कहा ​है कि ‘क्योंकि मैं इनके दुष्प्रचार, लालच, प्रतिशोध, प्रताड़ना और किसी प्रकार की ब्लैकमेलिंग से नहीं डरता. क्योंकि इनकी जातिवादी, नफ़रतवादी, संविधान व इंसान विरोधी ज़हरीली राजनीति का सबसे मुखर विरोधी हूं. सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकता चाहे क्यों ना फांसी हो जाए.’

दरअसल, मीडिया में एक आलेख आया है. उस आलेख में कहा गया है कि लालू प्रसाद बीमार हैं. उनकी दो बार हार्ट सर्जरी हो चुकी है. ह्रदय का एक वाल्व बदला गया है. उन्हें फिस्टुला है, जिसका इनफेक्शन डॉक्टरों को डरा रहा है. वे किडनी के मरीज हैं और हाइपरटेंशिव भी. उनका शुगर लेवल हाई है. वे लगातार डॉक्टरी देखरेख में हैं. उनसे मिलने गए लोग बता रहे हैं कि उन्हें चलने-फिरने और खड़े होने में दिक्कत आ रही है.इलाज के लिए उन्हें पहले भी जमानत मिल चुकी है. लेकिन इस दौरान उन्हें राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहने का आदेश भी साथ में दिया गया. वे अगस्त से जेल में हैं, क्योंकि अदालत ने उनकी जमानत को और बढ़ाने से इनकार कर दिया… लेख में यह भी कहा गया है कि आखिर लालू प्रसाद यादव से बीजेपी इतना क्यों डरती है…?

बहरहाल इसी आलेख को टैग करते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव का ट्वीट आया है. इसमें उन्होंने बीजेपी पर सीधा निशाना साधा है. साथ ही साफ शब्दों में कहा कि मैं किसी से भी डरनेवाला नहीं हूं, चाहे क्यों न मुझे फांसी हो जाए…जाहिर है लालू यादव भले बीमार हैं. शारीरिक रूप से लाचार हैं. लेकिन उनका हौसला आज भी बुलंद हैं. वो अस्पताल से ही अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये अपने विरोधियों को चुनौती दे रहे हैं. ताल ठोक  रहे हैं.

TAGGED:
Share This Article