सिटी पोस्ट लाइव :पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार प्रदेश में पिछले एक साल में 85 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. लगातार जहरीली शराब के सेवन लोगों की जान जा रही है. मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, बेतिया में दर्जनों लोगों की मौत जहरीली शराब से हुई है. जाहिर है अवैध शराब लोगों तक पहुंच रही है.लालू प्रसाद ने जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है.लालू प्रसाद ने कहा है कि बिहार की नीतीश-भाजपा सरकार ने महंगाई-बेराजगारी से जनता का दिवाला निकालने एवं निवाला छीनने के साथ ही पिछले सप्ताह शराब पिलाने से 50 से अधिक लोगों की जान ले ली है. मुख्यमंत्री दो शब्द संवेदना के भी प्रकट नहीं करेंगे क्योंकि इससे उनके द्वारा संरक्षित शराब माफिया नाराज हो जाएगा.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीटर पर लिखा है कि इन चीखों का गड़बड़ डीएनए वाली एनडीए सरकार और तीन नंबरिया पार्टी के मुखिया पर कुछ फर्क नहीं पड़ता. जहरीली शराब से बिहार में दिवाली के दिन सरकार द्वारा 35 से अधिक लोग मारे गए। हां… किसी की सनक से बिहार में कागजों पर शराबबंदी है अन्यथा खुली छूट है क्योंकि ब्लैक में मौज और लूट है.
बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि शराबबंदी की सराहना सभी कर रहे हैं. महिलाओं और कमजोर तबके के लोगों को लाभ भी मिला है. जहां तक मौत का सवाल है तो इसमें माफिया सक्रिय हैं और उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई कर रही है. अफसरों पर भी कार्रवाई हुई है. बड़ी संख्या में लोग जेल भेजे गए हैं. शराबबंदी के मामले में सरकार की आलोचना करके विपक्ष माफियाओं को मजबूती देने का काम कर रहे हैं.
Comments are closed.