सिटी पोस्ट लाइव :पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज समाजवादी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh Death) के निधन को लेकर अब बिहार में राजनीति भी शुरू हो गई है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने लगाया है. बिहार के पूर्व सीएम ने रघुवंश बाबू के निधन के बाद सीधे-सीधे लालू प्रसाद और उनके परिवार पर आरोप लगाया.
मांझी ने शोक संवेदना जताने के साथ यह भी कि रघुवंश बाबू के इस हालात के लिए लालू प्रसाद और उनका परिवार दोषी है. जीतन राम मांझी ने कहा कि बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप यादव को स्थापित करने के लिए लालू प्रसाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बलि चढ़ा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मांझी ने कहा कि रघुवंश बाबू का निधन देश के लिए एक बड़ी क्षति है. उनके निधन से मैं मर्माहत हूँ. लेकिन इसके साथ ही मांझी ने ये भी कहा कि हमें इस बात की भारी चिंता है कि ऐसे तपस्वी और समाजसेवी, जो 32 साल तक लगातार लालू के साथ रहा और अंतिम समय में उनके खानदान की ओर से यह कहा गया कि सागर में एक लोटा पानी बाहर ही हो जायेगा तो क्या हो जायेगा. इस बात से उन्हें काफी चोट पहुंची होगी.
जीतन राम मांझी ने शोक जताते हुए कहा कि इसी चोट से रघुवंश बाबू उभर नहीं सके, इसलिए मैं कहता हूं कि रघुवंश बाबू का निधन लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के कारण हुआ है. उनके निधन से मैं काफी दुःखी हूँ. मैं भगवन से प्राथना करता हूँ कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. मालूम हो कि निधन से कुछ दिन पहले ही रघुवंश बाबू ने पहले पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और फिर पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने रविवार की दोपहर इलाज के दौरान दिल्ली एम्स में दम तोड़ा था.