झारखंड से आने वाली है बड़ी खबरः लाॅकडाउन में पैरोल पर रिहा हो रहे हैं लालू?
सिटी पोस्ट लाइवः क्या लाॅकडाउन में लालू पैरौल पर रिहा होने वाले हैंघ् यह सवाल इसलिए है क्योंकि खबरें लगातार आ रही हैं कि लालू की सेहत और उनकी उम्र को देखते हुए लालू को जेल से पैरोल पर रिहा किया जा सकता है। झारखंड सरकार के कृषि मंत्री हेमंत सोरेन के सामने लालू की पैरोल पर रिहाई का प्रस्ताव रखने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झारखंड सरकार लालू को पैरौल पर रिहा करने पर विचार कर रही है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जेल मे बंद किसी कैदी की उम्र ज्यादा है और उसपर कोई गंभीर मामला नहीं है तो उसे पैरोल पर रिहा किया जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट की इस गाइडलाइन को आधार बनाकर झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख सीएम हेमंत सोरेन के सामने लालू को पैरोल पर रिहा करने का प्रस्ताव रखने वाले हैं। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली राज्य परिषद की बैठक में यह प्रस्ताव कल हीं रखा जाना था लेकिन चूंकी यह बैठक अब आज होनी है इसलिए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख लालू की रिहाई का प्रस्ताव रखेंगे।
लाॅकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के जरिए बातचीत की है और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना संकट को देखते हुए लाॅकडाउन बढ़ाने का फैसला पीएम ले सकते हैं।