मुम्बई से पटना आ गए लालू यादव, खुशी से डबडबा गईं राबडी देबी की आँखें

City Post Live

लालू प्रसाद के करीबी भोला यादव लालू यादव की देखरेख मुंबई में कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हृदय एवं खून की जांच में इन्फेक्शन पाया गया है जिससे  बचने के लिए फिस्टुला का आपरेशन जरूरी बताया है. लेकिन हीमोग्लोबिन की मात्रा कम होने के कारण ऑपरेशन अभी संभव नहीं हो पा रहा है.

सिटी पोस्ट लाईव : मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में ईलाज करवा रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव दो हफ्ते के लिए सोमवार को पटना पहुँच चुके हैं. लालू यादव जब एअरपोर्ट पर पहुंचे तो पहले से सैंकड़ों समर्थक उनके स्वागत के लिए खड़े थे. लालू की एक झलक पाने के लिए घर पर भी दोपहर से ही समर्थक जमें हुए थे. लालू यादव  किसी से कुछ बातचीत किये वगैर हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन किया .एअरपोर्ट से सीधे लालू यादव घर पहुँच गए.वहां दरवाजे पर  पहले से राबडी देबी पुरे परिवार के साथ उनका इंतज़ार कर रही थीं.जब उन्होंने लालू यादव को देखा तो ख़ुशी से उनकी आँखे डबडबा गयीं.अपनी आँखे पल्लू से पोछते हुए लालू यादव को पैर छोकर प्रणाम किया .

लालू की सेहत और ईलाज का देखभाल मुंबई में कर रहे भोला यादव ने कहा कि साहब की सेहत में बहुत  ज्यादा सुधार नहीं हुआ है. शुगर बढा हुआ है और हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ नहीं रही है. डॉक्टरों ने फिस्टुला का ऑपरेशन जरूरी बताया है. उसके बाद किडनी का इलाज होगा.लालू प्रसाद के करीबी भोला यादव लालू यादव की देखरेख मुंबई में कर रहे थे.उन्हीं के साथ लालू यादव आज पटना पहुंचे.भोला यादव ने बताया कि हृदय एवं खून की जांच में इन्फेक्शन पाया गया है. जिससे बचने के लिए फिस्टुला का आपरेशन जरूरी बताया है. लेकिन हीमोग्लोबिन की मात्रा कम होने के कारण ऑपरेशन अभी संभव नहीं हो पा रहा है. दो सप्ताह में हेमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने की सलाह दी गई है. अभी 9.9 फीसद है और जबतक यह 11 फीसद नहीं हो जाता ऑपरेशन संभव नहीं है.

लालू यादव पटना में अपने आवास पर ही डॉक्टरों की सलाह पर अमल करते हुए दुबारा ऑपरेशन के लिए दोबारा मुंबई जाएंगे. लालू के इलाज में लगे डॉक्टरों की पहली प्राथमिकता उनके हृदय में तीन साल पहले लगे आर्टिफिशियल वाल्व को इन्फेक्शन से बचाना है. यह तभी संभव है जब शुगर नियंत्रित करके फिस्टुला का ऑपरेशन हो जाए.

गौरतलब है कि मेडिकल आधार पर छह सप्ताह की जमानत पर रांची जेल से छोटने के बाद लालू प्रसाद इलाज के लिए  23 मई को मुंबई के बांद्रा स्थित एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराये गए थे.अस्पताल के सात डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज कर रही है. हृदय रोग विशेषज्ञ रामाकांत पंडा ने तीन साल पहले लालू की बाइपास सर्जरी की थी. मुंबई में इलाज के बाद डॉक्टरों के परामर्श पर लालू किडनी के इलाज के लिए बेंगलुरू के ग्लोबल हॉस्पिटल जाएंगे.

Share This Article