बिहार विधानसभा चुनाव के बीच ललन सिंह ने लॉन्च किया पोर्टल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हर जगह सरगर्मी देखने को मिल रही है और राजनितिक दल के नेता भी जनता के ऊपर अपना प्रभाव बनाने और उनसे वोट की अपील करने के हर एक प्रयास और उपाय को अपना रहे हैं. इसी सिलसिले में खबर है कि सांसद ललन सिंह ने “निश्चयी नितीश अभियान” की शुरुआत करते हुए वोट फॉर नितीश डॉट कॉम (VoteForNitish.com) नाम के एक पोर्टल को लॉन्च किया है.

खबर के मुताबिक, इस पोर्टल के जरिये आम जनता भी जदयू पार्टी के जुड़ सकती है. साथ ही इस पोर्टल का उद्देश्य नितीश कुमार द्वारा गत 15 वर्षों में किये गए सारे विकसित कार्यों को राज्य के हर एक जनता तक डिजिटल तरीके से पहुँचाना और जागरूक करना है.

इस अभियान को प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, आरपीसी सिंह समेत अन्य नेता द्वारा लॉन्च किया जायेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग निश्चयी रूप से नितीश कुमार के साथ सोशल मीडिया के द्वारा जुड़ सके.

Share This Article