पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कुशवाहा को महागठबंधन में आने का आमंत्रण देते हुए कहा कि उन्हें सीएम पद इच्छा छोड़नी होगी. महागठबंधन में तेजस्वी यादव ही सीएम पद के उम्मीदवार हैं.
सिटी पोस्ट लाईव : अब महागठबंधन से आ गया है राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा को महागठबंधन से न्यौता .जी हाँ गठबंधन में आने का न्यौता उपेन्द्र कुशवाहा को पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने दे दिया है. एनडीए भोज में शामिल नहीं होने के बाद से बिहार में चर्चाओं का बाजार गर्म था ही इस बीच मांझी ने कुशवाहा को ऑफर देकर बीजेपी की चिंता और बाधा दी है. शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि महागठबंधन में उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत है. हालांकि मांझीं ने ये भी साफ़ कर दिया कि जिस मुख्यमंत्री की कुर्सी की जीद पर वो अड़े हैं यहाँ भी खाली नहीं है.
मांझी ने कुशवाहा को महागठबंधन में आने का आमंत्रण देते हुए कहा कि उन्हें सीएम पद इच्छा छोड़नी होगी. महागठबंधन में तेजस्वी यादव ही सीएम पद के उम्मीदवार हैं.मांझी ने कहा कि महागठबंधन में सीटों को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है. सीट शेयरिंग के लिए जल्द ही कमेटी बनेगी. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह जीतन राम मांझी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से भी मुलाकात की है.
गौरतलब है कि गुरुवार को ‘एनडीए भोज’ में उपेंद्र कुशवाहा के शामिल नहीं होने और आज सुशिल मोदी के इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं होने को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.सिटी पोस्ट लाईव सूत्रों के हवाले से पहले ही ये खबर दे चूका है कि कुशवाहा के संपर्क में आरजेडी के बड़े नेता संपर्क में हैं.लेकिन बात मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर अटकी हुई है.ऐसी भी चर्चा है कि अगर कुशवाहा एनडीए को छोड़ने का मन बना लेते हैं तो बिच का कोई रास्ता निकल सकता है.