म विष पीने को है तैयार, कांग्रेस और राजद को जल्द से जल्द लेना चाहिए निर्णय : उपेन्द्र कुशवाहा.
सिटी पोस्ट लाइव :RLSP सुप्रीमो कल तेजस्वी यादव के साथ मुलाक़ात के बाद आज मीडिया के सामने आये.आज उन्होंने साफ़ आर दिया कि महागठबंधन में सीटों के बटवारे को लेकर घमशान मचा हुआ है.उपेन्द्र कुशवाहा ने आज साफ़ कर दिया कि महागठबंधन का नेत्रित्व कौन करेगा और कौन होगा मुख्यमंत्री अभीतक तय नहीं हुआ है.उन्होंने कहा कि ये तय तुरत हो जाना चाहिए.उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी दलों को एकसाथ बैठना होगा.बहुत देर हो रही है.कन्फ्यूजन पैदा हो रहा है.देर होने से नुकशान होगा.
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए को सत्ता से बाहर और महागठबंधन को बरकरार रखने के लिए वो विष पीने को भी तैयार हैं लेकिन महागठबंधन में सीट शेयरिंग में हो रही देर से नुकशान हो रहा है.उन्होंने कहा कि ये चिंता का विषय है. अब महागठबंधन में एक साथ सभी घटक दलों को एक साथ बैठक करना होगा, तभी समाधान निकलेगा. सीएम तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार बनाने के सवाल पर रालोसपा सुप्रीमो ने कहा कि महागठबंधन में अभी इसे लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. हालांकि उन्होंने कहा कि जो महागठबंधन निर्णय लेगा रालोसपा उसके साथ रहेगी.लेकिन ये फैसला तो सभी दल मिलकर ही करेगें कोई एक दल फैसला नहीं ले सकता.
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और सीएम नीतीश कुमार के तनातनी के सवार पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि चिराग को अब निर्णय लेना चाहिए. महागठबंधन के लोग भी इंतजार कर रहे हैं कि वो निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ सिर्फ बोल रहे हैं, जबकि उन्हें एक्शन लेने की जरूरत है. यदि वो सच में सीएम नीतीश के खिलाफ है तो उन्हें एनडीएम से अलग होकर महागठबंधन के साथ आना चाहिए.जाहिर है ये तमाम बातें कुशवाहा तेजस्वी से मुलाक़ात के बाद कह रहे हैं.मतलब साफ़ है कि उपेन्द्र कुशवाहा तेजस्वी से मिलने के बाद भी संतुष्ट नहीं हैं.