कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को सरकार बनाने का न्यौता,मुख्यमंत्री बनेगें कुमार स्वामी

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव: राज्यपाल वजुभाई वाला ने जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी कुमार स्वामी को सरकार बनाने का न्यौता दिया है.जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी कुमारस्वामी सोमवार को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. येद्दयुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद राज्यपाल के पास कांग्रेस जेडी(एस) गठबंधन को सरकार बनाने का आमंत्रण देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था.

राज्यपाल वजुभाई वाला की योजना बिफल हो गई .शनिवार को जैसे ही विधानसभा में येदियुरप्पा सरकार गिरी  कुमारस्वामी का चेहरा चमक उठा. कुमारस्वामी दूसरे बार राज्य की कमान संभालेंगे. उन्होंने हाल ही में कहा था कि मैंने बीजेपी  के साथ जाकर अपने पिता का जो दिल दुखाया था उसका पश्चाताप कांग्रेस के साथ सरकार बनाकर करूंगा.कांग्रेस और जनता दल सेक्यूलर के नेता अभी से जश्न मनाने लगे हैं.शपथ समारोह के दिन पुरे प्रदेश में विजय दिवस मनाये जाने की तैयारी चल रही है.

गौरतलब है कि राज्यपाल वजुभाई वाला ने ने बीजेपी की सरकार बनवाने से लेकर उसे बचाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया था.उन्होंने सरकार बचाने के लिए सबसे विवादित नेता को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त कर दिया था.लेकिन सुप्रीम कोर्ट के द्वारा विधान सभा की कार्यवाही  को कैमरे के सामने करने का आदेश देकर सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सारी योजनाओं पर पानी फेर दिया .

यह भी पढ़े :राहुल ख़ुशी में झूम उठे, कहा

Share This Article