कोडरमा: त्रिकोणीय मुकाबले में वोटों के बिखराव और ध्रुवीकरण पर टिकी उम्मीदें

City Post Live

कोडरमा: त्रिकोणीय मुकाबले में वोटों के बिखराव और ध्रुवीकरण पर टिकी उम्मीदें

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कोडरमा लोकसभा सीट के लिए त्रिकोणीय संघर्ष होने के आसार हैं। यहां से भाजपा की उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी, विपक्षी गठबंधन के बाबूलाल मरांडी और भाकपा माले के राजकुमार यादव एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे। इस क्षेत्र में हार-जीत की उम्मीदें वोटों के बिखराव और ध्रुवीकरण पर टिकी हैं। कोडरमा यादव, मुस्लिम और भूमिहार बाहुल्य इलाका है। इसके बावजूद राष्ट्रीय जनता दल से भाजपा में आईं अन्नपूर्णा देवी के लिए संसद तक का सफर आसान नहीं लग रहा है। भाजपा उम्मीदवार के समक्ष पार्टी कार्यकर्ताओं की उदासीनता और भीतरघात की समस्या मुंह बाये खड़ी है। इससे उबरना भाजपा के लिए यक्ष प्रश्न बना हुआ है। राजद छोड़कर भाजपा का दामन थामने और भाजपा उम्मीदवार बनने के बाद दोयम स्थिति से अन्नपूर्णा देवी को रूबरू होना पड़ रहा है। भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता चुनावी सीन से पूरी तरह गायब हैं। वहीं, माना जा रहा है कि भाजपा सांसद रवीन्द्र राय को टिकट नहीं मिलने से भूमिहार जाति के लोग नाराज हैं। कोडरमा से पार्टी की विधायक और राज्य की मंत्री नीरा यादव भी अन्नपूर्णा के पार्टी में आने से असहज बताई जा रही हैं। ऐसे में अपनों के बीच ही भाजपा उम्मीदवार को जद्दोजहद का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा उम्मीदवार की इस स्थिति का पूरा लाभ उठाने में झाविमो और भाकपा माले उम्मीदवार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं में कोई खास उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। वोटरों की खामोशी भी हैरान करने वाली लग रही है। इन सबके बीच पूर्व मुख्यमंत्री और झाविमो उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी वोटों की सेंधमारी में लगे हुए हैं। भाकपा माले उम्मीदवार राजकुमार यादव भी मरांडी और अन्नपूर्णा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस त्रिकोणीय मुकाबले में हर उम्मीदवार जातीय समीकरण के दम पर बाजी मारने की कोशिश में है। आने वाले कुछ दिनों में तस्वीर साफ होने की उम्मीद है। वोटों के बिखराव और ध्रुवीकरण पर सबकी निगाहें जमी हुई हैं।

Share This Article