BJP के बाद अब दिल्ली कांग्रेस की कमान पूर्वांचली नेता के हाथ में?

City Post Live

BJP के बाद अब दिल्ली कांग्रेस की कमान पूर्वांचली नेता के हाथ में?

सिटी पोस्ट लाइव : देश के मशहूर पूर्व क्रिकेटर कीर्ति झा आजाद भले ही लोक सभा चुनाव नहीं जीत पाए लेकिन अब कांग्रेस पार्टी उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेवारी देने जा रही है. खबर के अनुसार सोनिया गांधी ने कीर्ति झा आजाद को  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया है. सूत्रों के अनुसार  पूर्व सांसद कीर्ति आजाद का नाम तय कर लिया गया है, केवल औपचारिक ऐलान भर बाकी है.गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन से यह पद खाली है.

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी एक पूर्वांचली नेता हैं.दिल्ली में पूर्वांचलियों का ख़ास दबदबा है. आम आदमी पार्टी के लगभग एक दर्जन विधायक पूर्वांचल से आते हैं. इसी वोट बैंक पर अब कांग्रेस की भी नज़र है.मनोज तिवारी का मुकाबला करने के लिए ही कांग्रेस पार्टी ने एक कद्दावर पूर्वांचली नेता कीर्ति झा आजाद को पार्टी की कमान सौंपने का फैसला लिया है.

सूत्रों के अनुसार दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में कई नेता शामिल हैं लेकिन सबसे आगे कीर्ति झा आजाद ही बताये जा रहे हैं.गौरतलब है कि कीर्ति झा आजाद तीन बार लगातार दरभंगा से बीजेपी के सांसद रह चुके हैं. पिछली लोक सभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के टिकेट से धनबाद से लोक सभा चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए.उनके पिता और सीनियर कांग्रेस नेता व बिहार के पूर्व सीएम भागवत झा आजाद के पूर्व पीएम राजीव गांधी से बहुत अच्छे संबंध थे. उन्हें पुराना कांग्रेसी होने का ईनाम मिल सकता है.

सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों सोनिया गांधी के साथ  कीर्ति आजाद की  फोन पर लंबी बातचीत हुई. चर्चा है कि दिल्ली के प्रभारी पीसी चाको ने हाल ही अपनी तरफ से संभावित दावेदारों की एक सूची सोनिया गांधी को सौंपी है.इस सूची में कीर्ति झा आजाद का नाम सबसे ऊपर है.आखिरी फैसला किसी भी वक्त सोनिया गांधी ले सकती हैं.

TAGGED:
Share This Article