बिहार से झारखंड शिफ्ट हुए कीर्ति आजाद, धनबाद सीट के लिए आज भरा पर्चा

City Post Live - Desk

बिहार से झारखंड शिफ्ट हुए कीर्ति आजाद, धनबाद सीट के लिए आज भरा पर्चा

सिटी पोस्ट लाइवः दरभंगा के मौजूदा सांसद और हाल हीं में कांग्रेस में आए कीर्ति झा आजाद को कांग्रेस ने धनबाद शिफ्ट कर दिया। लंबे वक्त तक यह तय माना जाता रहा कि चूंकी कीर्ति झा आजाद दरभंगा से लड़ते और जीतते रहे हैं इसलिए कांग्रेस उन्हें दरभंगा का हीं टिकट थमाएगी लेकिन यह सीट आरजेडी ने अपने लिए रख ली और अब्दुल बारी सिद्धकी को उम्मीदवार बना दिया तो कांग्रेस के पास कोई चारा नहीं था। आजाद को झारखंड के धनबाद में शिफ्ट होना पड़ा और आज कीर्ति झा आजाद ने धनबाद के लिए पर्चा भी भर दिया है।

कीर्ति झा आजाद शनिवार को धनबाद लोकसभा क्षेत्र से नामांकन कर दिया है. उन्होंने अपना नामांकन पत्र धनबाद के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे को सौंपा. धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 12 मई को मतदान है. आजाद का मुकाबला भाजपा सांसद पीएन सिंह से है.आपको बता दें कि लेकिन कीर्ति आजाद के नामांकन के दौरान झविमो सुप्रीमो बाबूलाल मारंडी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार, झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन सहित कोई बड़ा नेता शामिल नहीं हुआ. हालांकि कीर्ती आजाद ने इसकी वजह चुनावी व्यस्तता बताई है.

दरंभगा के सांसद कीर्ति आजाद को कांग्रेस ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है. आजाद ने शनिवार सुबह कतरास स्थित मां लिलौरी के दरबार में मत्था टेका. इसके बाद धनबाद के उपायुक्त कार्यालय में आकर नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर मुख्य रूप से बिहार के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सरफराज अहमद, पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक और कांग्रेस जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे.

Share This Article