सिटीपोस्टलाईव:बिहार के पूर्णिया जिले में सोमवार को स्कुल बस से उतरते ही अगवा कर ली गयी अबोध बिटिया नव्या विनायिका को पुलिस ने कुछ घंटे के अन्दर ही सकुशल बरामद कर लिया है.गौरतलब है कि इस बच्ची को कार में सवार होकर आये कुछ हथियारबंद अपराधियों उस समय उठा लिया जब वह अपने स्कूल बस से उतर रही थी.दिनदहाड़े स्कूली छात्र के इस तरह से फ़िल्मी अंदाज में किये गए अपहरण से पूर्णिया के लोग दहल उठे थे.
घटना की सूचना मिलते ही एसपी विशाल कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए.सबसे पहले उन्होंने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी का विडियो अपने कब्जे में लिया .अपहरण का विडियो देखा .गाडी की पहचान की और इलाके में नाकेबंदी कर देने का आदेश दे दिया. आसपास के जिलों को भी अलर्ट कर दिया. उन्हें घटना से जुड़ी जो भी महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले उसी के आधार पर कारवाई शुरू कर दी.
.कुछ ही घंटे में पुलिस ने उस गाडी को लोकेट कर लिया जिसमे छात्रा को अगवा किया गया था.फिर क्या था पुलिस ने घेरा डाल दिया और ब्राइट करियर स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा नाव्या को अपहर्ताओं के पास से सुरक्षित छुड़ा लिया.पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल गाडी को वरामद करने के साथ साथ अपहर्ताओं को भी धर दबोचा है. 6 घंटे में अपहरण की इस गुत्थी को सुलझा लेने और छात्रा की सकुशल बरामदगी को लेकर पूर्णिया पुलिस की तारीफ़ मिल रही है.
गौरतलब है कि छात्रा को अगवा करनेवाले अपराधियों ने 6 घंटे बाद भी बच्ची के परिजनों से कोई संपर्क नहीं किया था और ना ही फिरौती की मांग की थी .इस अपहरण की घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शरू कर दिया था .इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में जबरदस्त आक्रोश था. लोगों ने बच्ची की सकुशल बरामदगी के लिए मुख्य मार्ग जाम कर दिया था..