खूंटी : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद हुई तेज

City Post Live

खूंटी : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद हुई तेज

सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: दो-तीन महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी कवायद तेज कर दी है। लोक सभा निर्वाचन-2019 की तैयारियों को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लोकसभा चुनाव 2019 के कार्यों का सफल संचालन के लिए विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति के सत्यापन करने की बात करते हुए बूथों में पानी, बिजली, रैंप, कम्यूनिकेशन आदि की आवश्यक व्यवस्था पर जोर दिया गया।साथ ही स्टेशन मतदान केन्द्रों की सूची, भवनवार मतदान केन्द्रों की सूची, कलस्टर से संबंधित विवरणी, पक्की व कच्ची सड़क पर स्थित मतदान केंद्रों की सूची, मतदान केंद्रवार मोबाइल नेटवर्क, मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करने वाले बूथों की सूची, क्रिटिकल बूथों की सूची, मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, सामान्य/संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची, मतदान केन्द्रवार सम्पर्क व्यक्ति की सूची, वाहन का आकलन, मतदान केन्द्र से कलस्टर एवं प्रखण्ड की दूरी सहित अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार ने कहा की शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के निमित प्रत्येक कलस्टर, बूथ सहित अन्य जगहों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये जायेंगे। बैठक में आईएएस अधिकारी उत्कर्ष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी प्रणब कुमार पाल, भूमि सुधार उपसमाहत्र्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुलदीप कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) विकास आनंद लागुरी, कार्यापालक दण्डाधिकारी देव दास दत्ता, कार्यापालक दंडाधिकारी रोहित सिन्हा सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article