मुख्य सचिव पर थप्पड़ की गूंज केजरीवाल को 18 मई को देगी सुनाई

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कुछ दिनों बाद एक बार फिर मुख्य सचिव थप्पड़कांड पर गूंज सुनाई देगी। दिल्ली पुलिस 18 मई को चीफ सेक्रेटरी के साथ हुई बदसलूकी के मामले में पूछताछ करेगी। इससे पहले दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी के 11 विधायकों से पूछताछ कर चुकी है। बता दें, दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश ने 19 फरवरी को देर रात सीएम आवास पर उनके साथ बदसलूकी और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने थप्पड़कांड घटना की पड़ताल की और सीएम आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई।

आरोप है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में लगे सभी 14 सीसीटीवी कैमरे को समय से 40 मिनट 42 सेकेंड पीछे कर दिया गया था। महत्वपूर्ण जगहों पर लगे 7 कैमरे बंद पाए गए। वहींं, मुख्यमंत्री आवास के गेट पर लगे सबसे अहम मूविंग कैमरे के खराब पाए जाने के मामले ने पुलिस को और हैरान कर दिया है। वहीं, पुलिस को शक है कि पहले मुख्यमंत्री आवास में योजना बनाई गई और फिर कैमरे के साथ छेड़छाड़ करने के बाद मुख्य सचिव को आधी रात में बुलाकर उनके साथ मारपीट की गई।

Share This Article