सिटी पोस्ट लाइव: बंगाल में किशनगंज के इंस्पेक्टर की हत्या के बाद से बिहार की सियासत में हलचल मची हुई है. वहीं सत्ता पक्ष की पार्टी लगातार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर बनी हुई है. वहीं इस घटना के बाद सत्ता पक्ष का कहना था कि, बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की तो कोई चीज ही नहीं हैं. वहीं आज डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद कटिहार पहुंचे.
उन्होंने कहा कि, कई प्रकार की ऐसी घटनाएं हो रही है जिसमें CRPF पर हमले हो रहे हैं. आपने देखा कि पश्चिम बंगाल में बिहार के पुलिस अधिकारी को किस प्रकार से मारा गया, इससे प्रतीत होता है कि बंगाल की सरकार उसको प्रायोजित कर रही है और इसीलिए चुनाव आयोग ने इस तरह के निर्णय लिए होंगे. वास्तव में किसी प्रकार के हिंसा को ना आयोग बर्दाश्त करेगी ना भारत सरकार बर्दाश्त करेगी. इसलिए, चुनाव आयोग ने इस संदर्भ में जो भी निर्णय लिया है वह सही निर्णय लिया है. जिससे कि इस प्रकार के चुनावी हिंसा को रोका जा सके.
साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग के द्वारा पश्चिम बंगाल में ममता के चुनाव प्रचार पर रोक लगाने को लेकर कहा कि, बंगाल की सरकार पश्चिम बंगाल में हो रहे हिंसा को प्रायोजित कर रही है. बंगाल में CRPF पर हमला और पुलिस अधिकारी की हत्या जैसी घटना हो रही है. साथ ही कहा कि, चुनाव आयोग और भारत सरकार किसी भी प्रकार के हिंसा को बर्दास्त नहीं करेगी. चुनाव आयोग का निर्णय सही है ताकि हिंसा को रोका जा सके.
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट