बेगूसराय के इस गांव में कन्हैया का हुआ भारी विरोध, लोग बोले-‘तुमको काहे देंगे वोट’

City Post Live - Desk

बेगूसराय के इस गांव में कन्हैया का हुआ भारी विरोध, लोग बोले-‘तुमको काहे देंगे वोट’

सिटी पोस्ट लाइवः बेगूसराय की चुनावी लड़ाई में कन्हैया एक अहम किरदार हैं क्योंकि यहां के त्रिकोणीय मुकाबले में कन्हैया की भिड़ंत बीजेपी के गिरिराज सिंह और राजद के तनवीर हसन से है। राजद और बीजेपी दोनों ने यहां से अपने कद्दावर नेताओं को मैदान मंे उतारा है इसलिए बेगूसराय सीट हाई प्रोफाइल सीट है। कन्हैया भी जी-जान से अपने चुनावी अभियान में जुटे हैं। लेकिन बेगूसराय की राह कन्हैया के लिए आसान नहीं है क्योंकि बेगूसराय में कन्हैया को विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। एक तरफ बड़ी संख्या में युवा उनके चुनावी अभियान में उनका साथ दे रहे हैं तो बेगूसराय के कुछ इलाकों से उनके विरोध की तस्वीरें भी आ रही है।

आज कन्हैया बेगूसराय के मटिहानी क्षेत्र में रामदिरी गांव में अपने चुनावी अभियान के तहत लोगों से जनसम्पर्क के लिए पहुचंे थे लेकिन इस गांव में लोगों ने कन्हैया का भारी विरोध किया है। लोगों ने कन्हैया से यह सवाल भी पूछा है कि आखिर वे लोग किसलिए कन्हैया को वोट दें। लोगों ने कन्हैया पर यह आरोप लगाया कि आपने नारा लगाया था कि भारत तेरे टुकड़े होंगे।

आपको बता दें कि कन्हैया पहले हीं इस नारे को लेकर सफाई दे चुके हैं। कन्हैया कुमार के लिए उनकी राजनीतिक राह आसान इसलिए भी नहीं है क्योंकि लगातार उनके विरोध की तस्वीरें सामने आ रही है। इससे पहले भी जब कन्हैया बेगूसराय के लोहिया नगर में प्रचार करने पहुंचे थे तो लोगों ने उनका रास्ता रोककर उनका विरोध किया था।

Share This Article