सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ग्राम सभा की योजनाओं को बल देने के लिए तीन किताब का लांच किया गया। विकास भवन के एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गिरिराज सिंह ने किताब का लॉन्चिंग किया। गिरिराज सिंह ने कहा कि गांव के विकास के लिए ग्राम सभा एक बड़ी ताकत होती है। बिहार में अभी पंचायत चुनाव है लेकिन देश के अन्य भागों में चुनाव नहीं है तो योजनाओं को तीन किताब आज लांच किया गया है उस में प्रमुख रूप से जन भागीदारी योजना है।
ग्रामसभा से सभी काम किया जाता है। उन्होंने देश के सभी राज्य सरकारों से अपील किया है कि ग्राम कचहरी अगर बना है तो उसमें सरकारी काम हो अगर सरकार ग्राम कचहरी में नहीं चलेगी तो विभाग के द्वारा उस ग्राम कचहरी को योजनाओं में प्राथमिकता नहीं दी जाएगी। सभी राज सरकार सुनिश्चित करें कि ग्राम कचहरी बनी है तो विभाग के सभी लोग वहां बैठे हैं ताकि ग्राम कचहरी मजबूत हो सके। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कन्हैया कुमार के सीपीआई छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर कहा कि बेगूसराय की जनता ने उनको 2019 में पहचान लिया था अब सीपीआई के लोगों ने भी पहचान लिया है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट