सिटी पोस्ट लाइव : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत मौत के बाद से चर्चा में आ गई है. हर दिन कंगना सोशल मीडिया पर अपनी बात रखती है. हाल में ही उन्होंने रिपब्लिक टीवी पर अर्नब गोस्वामी के इंटरव्यू में बतया कि कैसे बॉलीवुड में नेपोटिज्म, ग्रुपिज्म और ड्रग्स का करोबार चलता है. साथ में उन्होंने ये भी कह दिया कि उन्हें मुंबई पुलिस और शिवसेना का सरकार पर बिल्कुल भोरोसा नहीं हैं. इसके बाद तो शिवसेना की सरकार और कंगना के बीच जंग छिड़ गई है. संजय रावत ने कंगना को मुंबई आने से मना कर दिया और हरामखोर जैसे शब्द का इस्तेमाल किया. कंगना ने अपनी जान की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी थी.
जिसके बाद केंद्र सरकार ने कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने की तैयार कर ली है. कंगना ने इसे लेकर ट्विटर पर ट्वीट कर के ख़ुशी और शुक्रिया जाहिर किया. उन्होंने कहा “ये प्रमाण है कि अब किसी देशभक्त की आवाज को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा. @AmitShah जी की आभारी हूँ. वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा. हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद.
इससे पहले भी एक नेता ने कहा था की कंगना को सुरक्षा मिलना चाहिए क्योंकि वह बहुत बेबाकी से सुशांत की मौत पर और बॉलीवुड में नेपोटिस्म , ड्रग्स और ग्रुपिस्म का खुलसा किया. कंगना रानौत ने रियेक्ट किया था की उन्हें मुंबई से सुरक्षा नही चाहिए, उन्हें हिमाचल प्रदेश या केंद्र सुरक्षा दे.
प्रीति मिश्रा की रिपोर्ट