JNU छात्र संघ चुनाव : काउंटिंग रुकने से नाराज तेजस्वी ने कहा-RJD से घबरा गये हैं सब
सिटी पोस्ट लाइव : जेएनयू छात्र संघ चुनाव की काउंटिंग सुबह से बंद होने को लेकर राजनीति गरमा गई है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ताबड़तोड़ ट्विट किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि आरजेडी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए मनुवादी घबरा गये हैं. चुनाव आयोग सदस्यों के बीच दहशत फैलाई जा रही है. गौरतलब कि जेएनयू छात्र संघ चुनाव में पहली बार छात्र आरजेडी के उम्मीदवार जिज्ञासु जयंत हैं. शनिवार को तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘सुबह 4 बजे से यानि विगत 12 घंटों से JNU छात्र यूनियन के चुनावों की काउंटिंग बंद है. सुरक्षाकर्मियों को घायल कर दिया गया है. EC मेम्बर्स के बीच दहशत फैलाई जा रही है. छात्र राजद की संभावित जीत देख कर मनुवादियों और हिपोक्रेट्स ने अनावश्यक बखेड़ा खड़ा कर रखा है.’
तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘कुछ अतिवादी ताक़तें नहीं चाहतीं कि समय रहते JNU छात्र चुनाव की मतगणना पूरी हो. तय अवधि के दौरान काउंटिंग सम्पन्न नहीं होने की स्थिति में लिंगदोह कमिटी रेकमेंडेशन के तहत पूरा चुनाव ही कुप्रभावित हो सकता है. कोई हारे, कोई जीते लेकिन नतीजा आना चाहिए. कैम्पस को अखाड़ा मत बनाइये. तेजस्वी यहीं नहीं रुके उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ‘JNUयू में छात्रों की भावनाओं और अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. यूनिवर्सिटी कैम्पस में भी अगर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को ध्वस्त किया जाने लगा तो फिर देश भगवान भरोसे रह जाएगा. युवाओं का कारवां छात्र राजद के साथ निकल पड़ा है. उसे कोई ताक़त नहीं रोक सकती.’
अंत में तेजस्वी यादव ने लिखा है कि जय युवा, जय भारत. गौरतलब है कि दिल्ली में जेएनयू छात्र संघ के चुनाव को वोटिंग शुक्रवार को हुई. आज शनिवार की सुबह से काउंटिंग होनी थी तथा रात तक में रिजल्ट आने वाला था. लेकिन कहा जा रहा है कि अभी तक उसकी काउंटिंग शुरू भी नहीं हुई है. इसे लेकर तेजस्वी यादव ने कड़ा हमला किया है.