सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत में हमेशा किसी ना किसी वजह से हलचल मची रहती है. वहीं कोई भी नेता अपने ऊपर या अपनी पार्टी के ऊपर विपक्ष के द्वारा किये गए टिप्पणियों और आरोपों को नहीं भूलती है. इसी क्रम में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष ने आज ट्वीटर के जरिये आरजेडी को 14 जनवरी की याद दिलाई है. दरअसल, आरजेडी नेता श्याम रजक ने जदयू के विधायकों को लेकर टिप्पणी की थी जिसके बाद जीतन राम मांझी ने पलटवार किया है.
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने आरजेडी को करारा जवाब देते हुए ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि, “आज ही ना 14 तारीख है जी? उ आरजेडी वाला बड़का नेता लोग कहा था कि 14 जनवरी को जेडीयू का 17 गो विधायक लेकर महागठबंधन के सरकार बनायेंगे. पता कीजिए तो कि उ लोग खुद ही राजद में है कि निकल गया.”
आज ही ना 14 तारीख है जी?
उ @RJDforIndia वाला बड़का नेता लोग कहा था कि 14 जनवरी को @Jduonline का 17 गो विधायक लेकर महागठबंधन के सरकार बनाएंगें।
पता किजिए तो कि उ लोग ख़ुद ही राजद में है कि निकल लिया।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 14, 2021
दरअसल, आरजेडी नेता और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके श्याम रजक ने दावा किया था कि, जदयू के 17 विधायक पार्टी के संपर्क में और वे कभी भी राजद ज्वाइन कर सकते हैं. श्याम रजक ने यह भी दावा किया था कि, बीजेपी की कार्यशैली से नाराज जेडीयू के विधायक बिहार की एनडीए सरकार को गिराना चाहते हैं. इसी को लेकर आज जीतन राम मांझी ने राजद पर पलटवार किया है.